डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

0
11
Advertisement

बहराइच । वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम ने अधिशासी अभियन्ता एनएचएआई को निर्देश दिया कि जरवल रोड ब्लैक स्पाट पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं की जांच संयुक्त टीम से कराकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि एनएचएआई 927 के सभी मुख्य मार्गा पर गति सीमा साइन बोर्ड एवं रोड रम्बल स्ट्रिप्स लगाये तथा सभी चिन्हितं ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्र का साईन बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि विभाग में संचालित सभी एम्बुलेन्स की जांच चेक लिस्ट के अनुसार कराएं तथा यह सुनिश्चित करें चेक लिस्ट के मानकों को पूरा करने वाली एम्बुलेन्स को ही संचालित किया जाय। शहर में ई-रिक्शा संचालन के कारण रोड जाम की समस्या के निदान हेतु डीएम ने ई-रिक्शा संचालन हेतु रूट निर्धारित करते हुए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में ई-रिक्शों का संचालन कराया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात पुलिस इरफान अहमद, जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, ए.आर.टी.ओ. (प्रशासन) राजीव कुमार व (प्रवर्तन) के ओ.पी. सिंह, अधि.अभि. लो.नि.वि. लोक निर्माण विभाग ए.के. सिंह, अधि.अभि. एन.एच.ए.आई. प्रमोद यादव, अधि.अभि. न.पा.परि. बालमुकुन्द मिश्रा, यात्रीकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम प्रेम कुमार, सहित अन्य अधिकारी तथा प्रवर्तन कार्मिक मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here