शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील कलान में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 140 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयावधि में कराए जाने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अंतरित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांग जनसशक्तीकरण विभाग, विद्युत विभाग आदि विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित होने पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग का जवाब तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सुनकर, उनका प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन शिकायतों के गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण के प्रति गंभीर है एवं सदैव पीड़ितों के साथ है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। जरूरतमंदों एवं पीड़ितों के प्रकरण प्रभावी रूप से निस्तारित हो सकें, इसके लिए सभी को संवेदनशीलता एवं टीम भावना से कार्य करने हेतु भी जिलाधिकारी ने प्रेरित किया। उन्होंने थाना समाधान दिवस को और अधिक प्रभावी किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान माननीय विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी पात्र शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो। इसके लिए सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानीय स्तर जैसे थाना, विकास खंड और तहसील स्तर पर ही जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर के गौतम, उपजिलाधिकारी कलान दशरथ कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अवधेश राम, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, तहसीलदार पैगाम हैदर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कलान में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न
Advertisement
Advertisement
Advertisement