बाराबंकी, जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी मे अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा व महामंत्री रितेश कुमार मिश्र के नेतृत्व मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सहित 04 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उ0प्र0 को प्रेषित किया गया।
अवगत कराना है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, अधिवक्ताओ का टोल टैक्स माफ करवाये जाने, जनपद बाराबंकी को लखनऊ मण्डल मे सम्मिलित किये जाने, जूनियर अधिवक्ताओ को प्रोत्साहन करता व रूदौली तहसील को जनपद बाराबंकी मे शामिल किये जाने को लेकर एक मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 व माननीय नितिन गड़करी परिवहन मंत्री को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, जनपद बाराबंकी के माध्यम से प्रेषित किया गया, जिसमे समस्त अधिवक्ता अपने-अपने कार्य से विरत रहकर मांगो को पूरा करवाये जाने हेतु एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए सिविल कोर्ट से लखनऊ, फैजाबाद मार्ग होते हुए कलेक्ट्रट पहुॅचकर एक सभा किया जिसमे अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा ने कहा कि मांगो को पूरा करवाने हेतु आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी।
कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार ज्ञापन लेकर पहुॅचे अधिवक्तागणो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की ठान ली, और अधिवक्तागण धरने पर बैठने की धमकियां देने लगे जिस पर जिलाधिकारी, बाराबंकी द्वारा मजबूर होकर अधिवक्तागण की समस्याओ को सुना व ज्ञापन स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओ का शीघ्र निराकरण किया जायेगा और किसी अधिवक्ता को कोई परेशानी नही होगी।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, महामंत्री रितेश कुमार मिश्र, सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता विजयकांत मिश्र, पंकज आनंद, अशोक द्विवेदी, मनोज कुमार श्रीवास्तव (हैप्पी), उमेश चन्द्र वर्मा, महेन्द्र कुमार सिंह, योगेश कुमार तिवारी, रामशंकर रावत, अमरेश कुमार मौर्य, संजय कुमार, अरविन्द कुमार यादव, अनुज कुमार श्रीवास्तव, राम प्रकाश, ओम प्रकाश यादव, अमित कुमार, सर्वेश कुमार मौर्य, मनोज कुमार राजपूत, गौरव कुमार गुप्ता, पंकज कुमार रावत, नरेन्द्र कुमार यादव, रमेश मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, रमेश कुमार वर्मा, मुकेश दीक्षित, विनोद कुमार तिवारी, दिव्यांशू सिंह, सतीश पाण्डेय, सुनीत अवस्थी, रमन द्विवेदी, सुरेश गौतम, अनूप कल्याणी, दिवाकर सिंह, पंकज आनन्द, बृज मोहन वर्मा, आसिफ, दीपक रैकवार, इजरार, विनय सिंह वर्मा, आशीष श्रीवास्तव आदि सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।
महामंत्री रितेश कुमार मिश्र के नेतृत्व मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सहित 04 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उ0प्र0 को प्रेषित किया गया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement