डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपद बाराबंकी के टीआरसी महाविद्यालय में हुआ।
जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनुराग पाण्डेय एवं महाविद्यालय के प्रवन्धक रंजन मिश्रा तथा महाविद्यालय की बी ०एड० की विभागाध्यक्ष ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
महाविद्यालय की छात्राओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन ने कहा कि वर्तमान परिवेश में ताइक्वांडो अच्छे स्वास्थ्य के साथ आत्म रक्षा के कौशल विकसित करता है ऐसे खेल शरीर में ऊर्जा और स्फूर्ति का संचार करते है अतः युवाओं को इन खेलो में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर अवध विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक डॉ. अमूल्य कुमार सिंह एवं भगवान दास उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ रंजन मिश्रा व प्रतियोगिता आयोजन सचिव अभिषेक कुमार वर्मा के साथ महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गिरजा शंकर ने संयुक्त रुप से करते हुए सभी का माल्यार्पण करके किया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव चंद कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों को पुरुस्कार देने के उपरांत सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ खेल नहीं है इसके माध्यम से हम अपनी आत्मरक्षा करते है व हमारे आसपास रहने वाले लोग एवं समाज भी सुरक्षित रहता है ।
प्रतियोगिता में आए हुए निर्णायक सुरेंद्र लाल, शहजाद हुसैन, आकांक्षा मौर्य, नगेंद्र कुमार गिरी, संदीप कुमार चौहान आदि ने मुख्य भूमिका निभाई । सभी निर्णायको व मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल वितरित किए गए। समापन कार्यक्रम के अंत मे प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अभिषेक कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता की सफलता के लिये प्रतियोगिता में आये हुए अतिथियों, निर्णायको, प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया साथ ही महाविद्यालय के अभिषेक शर्मा, दिबनाज, पूजा चौधरी, अवनीश कान्त, प्रबोध सिंह व सभी मीडियाकर्मियों का आभार आभार व्यक्त किया |