छठ पर्व में सुहागिनों ने डूबते सूर्य को दिया अर्क

0
105
Advertisement

बाराबंकी। सूर्य देव की आराधना को लेकर देश का सबसे बड़ा पर्व छठ को लेकर जनपद में विभिन्न स्थानों पर वृहद इतजामाताकें के बीच धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जहां श्रद्धालुओं ने जनपद की विभिन्न नदियों के तटों पर एकत्र होकर पारंपरिक रीति रिवाज के बीच बुधवार को डूबते हुए सूर्य देव को अर्क देते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थ कमर तक पानी में खड़े होकर अर्पित किए वहीं आवास विकास सहित कई स्थानों पर बकायदा अस्थायी तालाब आदि बनाकर तमाम व्यवस्थाओं सहित पर्व को लेकर वृहद पैमाने पर आयोजन कर पर्व मनाया गया। मंगलवार रात्रि से ही सुहागिनों ने निराजल व्रत रखा हुआ है जो गुरूवार को प्रातः उगते हुए सूर्य को पानी में खड़े होकर अर्क देने के बाद ही पूर्ण होगा।
बताते चलें कि छठ पूजा में शहर में जहां आवास विकास, लक्ष्मणपुरी कालोनी, सहित कई मोहल्लों में इसको लेकर वृहद तैयारियों के बीच आयोजन हुए वहीं बंकी उत्तर टोला निवासी चंदन उर्फ चंदन कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस बार भी छठ पूजा अंतर्गत बंकी से 2 किलोमीटर दूर मोहम्मदपुर गांव के आगे चिलहटा पुल, के पास रेट नदी पर छठ पूजा करने के लिए बड़ी भारी तादात में श्रद्धालु पूजा करने के लिए एकत्र रहे। जिसमें मुख्य रूप से राम परी देवी गांधी प्रसाद, रामबली, विवेक सहित दर्जनों परिवारों ने सूर्य को अर्क देकर अन्य परंपराओं का निर्वहन किया। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनाथ मौर्य की देखरेख में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी तमाम परिवारों ने एकसाथ एकत्र होकर छठ पूजा करते हुए सूर्य  देव को अर्क दिया। जिसमें ज्ञान प्रकाश मिश्र, श्रीमती कुसुम वर्मा, श्रीमती किरन तिवारी, श्रीमती माधुरी वर्मा, रामेश्वर पांडे, गुड्डी पांडे, रूबी मौर्य पूर्व सभासद, आशीष मौर्य, अशोक मौर्य,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं श्रद्धालुओं की बड़ी तादात को देखते हुए बंकी चौकी पुलिस भी तमाम महिला पुलिस के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद रहीं।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here