मार्फिन तस्कर को गाजीपुर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

0
123
Advertisement

लखनऊ : गाजीपुर थाना पुलिस टीम द्वारा मार्फिन तस्कर शातिर अभियुक्त को 50 ग्राम अवैध मार्फिन पाउडर व ₹370 के साथ गिरफ्तार किया। मामला गाजीपुर थाना पुलिस क्राइम टीम प्रभारी उपनिरीक्षक विजय शंकर सिंह पुलिस टीम के साथ रोकथाम जुर्म जरायम शांति व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे। तभी मुखबिर की सूचना पर जानकारी प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ निकल रहा है,
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करके उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ पर अपना नाम शोएब पुत्र शहजाद निवासी वजीरगंज लखनऊ बताया, उसकी तलाशी के दौरान 50 ग्राम अवैध मार्फिन पाउडर व नगद ₹370 बरामद हुआ। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की अभियुक्त ने बताया कि मैं मार्फिन पाउडर की पूड़िया बनाकर ग्राहक को बेचता हूं।मैं जिस ग्राहक को पुड़िया बेचता हूं उसका नाम पता नहीं पूछता। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here