Home अभी-अभी दीवानी न्यायालय में मनायी गांधी जी व शास्त्री जी की जयन्ती

दीवानी न्यायालय में मनायी गांधी जी व शास्त्री जी की जयन्ती

0

बहराइच। जनपद न्यायालय, बहराइच स्थित मीटिंग हाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती मनाई गयी। जयन्ती कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बहराइच संजय कुमार तृतीय व प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बहराइच पवन कुमार शर्मा द्वितीय द्वारा माल्यार्पण किया गया। प्रथम अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश श्री शर्मा द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।
उन्होनें बताया कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया गया कि पर्सनल हाईजीन के अतिरिक्त अपने परिवेश को भी स्वच्छ रखा जाय। जिससे हम कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैं। जनपद न्यायालय एवं आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने हेतु भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायालय बहराइच के न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विराट शिरोमणि द्वारा बताया गया कि न्यायालयों में लंबित वादों के मध्यस्थता हेतु अधिक से अधिक संख्या में वादों को एडीआर भवन में संचालित सुलह समझौता केन्द्र वादों को संदर्भित किया जाय जिससे कि उन वादों को सुलह समझौता के आधार पर उनका निस्तारण किया जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version