
बाराबंकी जिले के सफेदाबाद से मां सिद्धिदात्री छोहरिया माता शक्तिपीठ के पावन स्थल से तृतीय सनातन धर्म जागरण पांच दिवसीय पदयात्रा ने बृहस्पतिवार को बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया। यात्रा का शुभारंभ बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों और जय श्री राम के जयकारों के साथ हुआ।
महंत लाला बाबा के नेतृत्व में निकली इस भक्ति यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। लखनऊ-बाराबंकी बॉर्डर पर ग्राम सन्दौली के निवासी बलदेव प्रसाद चक्रवर्ती ने झंडा लेकर यात्रा में शामिल होकर जयकारे लगाए।
सन्दौली टाइम्स परिवार के संरक्षक हरिपाल यादव (पूर्व प्रधान) और विनोद यादव ने बलदेव प्रसाद को झंडा देकर शुभकामनाएं दीं। राकेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, अनिल यादव (एडवोकेट), सतीश गौतम सहित अन्य पदयात्रियों ने भी सन्दौली से यात्रा में भाग लिया।

मन्नत (चिनहट के पास) में चिनहट से आ रही यात्रा से मिलकर जयकारों का उद्घोष हुआ। सन्दौली टाइम्स परिवार की ओर से राकेश यादव ने महंत लाला बाबा एवं साधु-संतों के साथ बलदेव प्रसाद आदि को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। सफेदाबाद रेलवे क्रॉसिंग तक साथ चलकर शुभकामनाएं दी गईं।
सफेदाबाद हिंद अस्पताल के पास बलदेव प्रसाद एवं सन्दौली टाइम्स परिवार ने पदयात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था की, जिससे यात्रा में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
यह यात्रा सनातन धर्म की रक्षा, एकता और राम भक्ति का प्रतीक है। सभी श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की सफल यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!











