
410 यात्रियों ने गुस्से में टिकट कैंसिल कराए, पिछले हफ्ते 150 उड़ानें निरस्त, 1.25 लाख मुसाफिर परेशान
लखनऊ (ब्यूरो), 8 दिसंबर: उत्तर भारत में छाए घने कोहरे ने हवाई यात्रा को पूरी तरह बंधक बना रखा है। राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) पर सोमवार को लगातार छठे दिन भी 26 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों की फ्लाइटें शामिल हैं।
सोमवार को रद्द हुईं प्रमुख उड़ानें
दिल्ली — 5, बेंगलुरु — 4, मुंबई — 3, कोलकाता — 2, अहमदाबाद — 2, हैदराबाद — 2, पुणे — 1, चंडीगढ़ — 1
एयरलाइंस ने पहले ही ज्यादातर कैंसिलेशन की सूचना दे दी थी, इसलिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ तो नहीं दिखी, मगर गुस्साए यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर रहा। करीब 410 मुसाफिरों ने झल्लाहट में अपने टिकट कैंसिल करा दिए और रिफंड ले लिया।
गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी हाल बेहाल गोरखपुर से सोमवार को हैदराबाद और बेंगलुरु जाने वाली दोनों फ्लाइटें रद्द कर दी गईं।
पिछले सात दिनों का हिसाब
करीब 150 फ्लाइटें रद्द
लगभग 1.25 लाख यात्री प्रभावित
हजारों परिजन भी हुए परेशान
कई यात्री पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट पर रात गुजारने को मजबूर हैं। ठंड में कंबल तक नसीब नहीं हो रहे। खाने-पीने की व्यवस्था भी चरमरा गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी
अगले तीन दिन तक घना कोहरा रहेगा। रनवे विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की जा रही है। केवल CAT-III सुविधा वाले विमान ही उड़ान भर पा रहे हैं, बाकी सब ठप हैं।
एयरपोर्ट प्रशासन की अपील
यात्रियों से अनुरोध है कि घर से निकलने से पहले एयरलाइन की वेबसाइट या हेल्पलाइन पर फ्लाइट का ताजा स्टेटस जरूर चेक कर लें। अगर यात्रा टालना संभव हो तो कुछ दिन इंतजार कर लें, वरना परेशानी उठानी पड़ेगी।
कोहरे का यह कहर कब थमेगा, अभी कोई कह नहीं सकता। फिलहाल हवाई यात्री बस दुआ ही मांग सकते हैं कि मौसम मेहरबान हो जाए।











