उत्तर प्रदेश में मौसम अपडेट: ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही, धूप दे रही राहत,

0
21
Advertisement

लखनऊ, 4 दिसंबर 2025: उत्तर प्रदेश में दिसंबर की दस्तक के साथ ठंड ने अब अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह और रात में हड्डियां गला देने वाली कनकनी, हल्की धुंध और कोहरा, जबकि दिन में निकली गुनगुनी धूप लोगों को बड़ी राहत दे रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तो सिर्फ ट्रेलर है, असली ठिठुरन अगले हफ्ते से शुरू होगी।

Advertisement

कई जिलों में पारा 7 डिग्री के आसपास

राज्य के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच सिमट गया है। बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में रात का पारा 7-8 डिग्री तक लुढ़क गया है। दिन में धूप निकलते ही तापमान 23-25 डिग्री तक पहुँच जा रहा है, जिससे सड़कों पर फिर से रौनक लौट आई है। पार्कों और छतों पर बच्चे-बुजुर्ग धूप सेकते नजर आ रहे हैं।

अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने 4 से 9 दिसंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है:

4 से 8 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।

सुबह के समय कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है, लेकिन घना कोहरा बनने की संभावना नहीं।

पछुआ हवाएँ 10-20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं, जो कोहरे को बहुत घना नहीं होने दे रही हैं।

तापमान में 2-4 डिग्री की और गिरावट तय
मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया, “अगले 48 घंटों में रात का तापमान 2 से 4 डिग्री और गिरेगा। इस सीजन में सामान्य से अधिक ठंड पड़ने के सभी संकेत हैं। अगर यही ट्रेंड रहा तो 10-12 दिसंबर से कई जिलों में शीतलहर चलने की स्थिति बन सकती है।”

सावधानी जरूरी

वाहन चालकों से अपील है कि सुबह कोहरे में धीरे चलाएं और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें।

बच्चों और बुजुर्गों को सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का पूरा ध्यान रखें।

गरीबों और बेघरों के लिए जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू हो गई है।

फिलहाल तो धूप ठंड को काबू में रखे हुए है, लेकिन जिस रफ्तार से पारा गिर रहा है, उससे साफ है – अलमारी से रजाई-कंबल निकालने और हीटर-ब्लोअर तैयार रखने का वक्त आ गया है।अगले हफ्ते बाद यही गुनगुनी धूप भी शायद याद आएगी!

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here