राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लखनऊ दौरे को लेकर मेडिकल अलर्ट और ट्रैफिक व्यवस्था,

0
144
Advertisement

लखनऊ, 28 नवंबर 2025 (अपडेट): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज लखनऊ के दौरे पर हैं। वे सुबह 11 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचीं और सड़क मार्ग से मोहनलालगंज स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग प्रशिक्षण केंद्र ‘गुलजार उपवन’ के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। यह केंद्र वर्ष 2025-26 की वार्षिक थीम ‘विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान’ पर आधारित है। दोपहर में वे वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी (भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का डायमंड जुबली आयोजन) के समापन समारोह में भी भाग लेंगीं। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। कार्यक्रमों की सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए मेडिकल विभाग ने उच्च स्तरीय अलर्ट जारी किया है, जबकि ट्रैफिक पुलिस ने प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू कर दिए हैं।

Advertisement

मेडिकल व्यवस्था की प्रमुख तैयारियां

सुरक्षा कारणों से पूरे शहर में मेडिकल अलर्ट सक्रिय है। प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात हैं:

KGMU ट्रॉमा सेंटर: एक विशेष डॉक्टर टीम एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस के साथ राष्ट्रपति के काफिले के साथ चल रही है।

SGPGI, कल्याण सिंह कैंसर संस्थान, और लोकबंधु राजनारायण अस्पताल: इनमें सेफ हाउस स्थापित किए गए हैं, जहां ICU बेड और वेंटिलेटर पहले से रिजर्व हैं।

SGPGI और KGMU के एक्सपर्ट डॉक्टर तत्काल सेवा के लिए तैयार रखे गए हैं।

यह व्यवस्था राष्ट्रपति के स्वास्थ्य और काफिले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

ट्रैफिक डायवर्जन और वैकल्पिक मार्ग

राष्ट्रपति के आगमन-प्रस्थान और कार्यक्रम स्थलों (अमौसी एयरपोर्ट, शहीद पथ, ट्रांसपोर्ट नगर, सुल्तानपुर रोड) के आसपास यातायात प्रभावित रहा। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के अनुसार, डायवर्जन सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहे। आम वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रही, विशेषकर भारी वाहनों पर पूर्ण रोक। जंबूरी आयोजन के कारण 23 से 29 नवंबर तक सात दिनों का डायवर्जन चल रहा है।

प्रमुख डायवर्जन बिंदु:अमौसी एयरपोर्ट क्षेत्र: रूट बदले जाएंगे; आम वाहनों का प्रवेश बंद। वृंदावन योजना सेक्टर-15 के चौराहों पर यातायात सीमित।

शहीद पथ: कानपुर रोड तिराहा से एंट्री बंद। वैकल्पिक: ट्रांसपोर्ट नगर, पुरानी चुंगी, पिकेडली चौराहा, बाराबिरवा चौराहा या स्कूटर इंडिया चौराहा से जुनाबगंज मोड़ होते हुए।

गोसाईंगंज से अहिमामऊ: यातायात रुका; वैकल्पिक: गोसाईंगंज तिराहा से जिला कारागार, मोहनलालगंज और किसान पथ होते हुए।

यदि कोई समस्या हो, तो ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क करें। यात्रियों से अपील है कि वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और सोशल मीडिया/ट्रैफिक ऐप्स से अपडेट लें।यह दौरा जंबूरी के समापन और आध्यात्मिक केंद्र के उद्घाटन जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों पर केंद्रित है, जो लखनऊ में सांस्कृतिक-आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा। शहरवासियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here