
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के मंशानुसार श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में माह अक्टूबर 2025 के प्लान आफ एक्शन के अन्तर्गत आज दिनांक-04.10.2025 को मिशन शक्ति के अन्तर्गत राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोरी में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अतिरिक्त राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोरी की प्रभारी सहायक अधीक्षिक श्रीमती मधु तिवारी, अन्य कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी शामिल हुये।
श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति विशेष अभियानः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सम्मान‘‘ के उदद्देश्यों के साथ ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के रूप में वृहद अभियान के पहले चरण की शुरूवात 17 अक्टूबर 2020 को की गई थी तथा अभी तक 4 चरणों में इसका संचालन किया जा चुका है। मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग, गृह, सहित 28 विभागों तथा समाज-सेवी संस्थायें तथा शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। अभियान के प्रथम 4 चरणों में महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से 9 करोड़ से अधिक जन-सामान्य तक पहुंच कर उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा कार्यक्रमों से अवगत कराया गया है। संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से अभियान का पांचवा चरण शुरू किया गया है।
महिलाओं के सशक्त होने का उदाहरण यदि देखना हो तो जनपद न्यायालय बाराबंकी का उदाहरण सर्वाेपरी है जहां जनपद न्यायाधीश महिला हैं, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की पीठासीन अधिकारी महिला हैं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी महिला हैं, सिविल जज सी0डि0 के साथ साथ कई महिला न्यायिक अधिकारी कार्यरत हैं। मिशन शक्ति का उद्देश्य जीवन-चक्र के आधार पर महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों का समाधान करके तथा अभिसरण और नागरिक-स्वामित्व के माध्यम से उन्हें राष्ट्र-निर्माण में समान भागीदार बनाकर महिला-नेतृत्व वाले विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करना है जिसके सहयोगी प्रक्रिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी 60 दिवसीय अभियान चलाकर लोगों को साक्षर एवं जागरूक कर रहा है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बताया गया कि कोई भी संवासिनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा निःशुल्क अपने कानूनी अधिकार का प्रयोग कर सकती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिक्ता न सिर्फ निःशुल्क मुकदमा तैयार करेंगे बल्कि निःशुल्क मुकदमें की पैरवी भी करेंगे।
शिविर का संचालन संस्था के कर्मचारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के संचालन समिति ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त करते हुए शिविर का समापन किया गया।