शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने ग्राम पैना बुजुर्ग स्थित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिदिन आने वाले मरीजो की संख्या, दवाईयों की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायेजा लिया। जिलाधिकारी ने मरीजो से वार्ता कर यह भी जाना कि उनसे किसी प्रकार से कोई पैसा तो नही वसूला गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव में जल जीवन मिशन अन्तर्गत किये गये कार्यो को भी देखा। निरीक्षण के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंन्दिर में चिकित्सक शाजिया परवीन मौजूद पायी गयी। चिकित्सा केन्द्र में मरीज भी मौजूद थे, मरीजों से जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंन्दिर मे मिलने वाली सेवाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होने चिकित्सिका से प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, दवाईयों की उपलब्धता आदि के विषय में जानकारी ली। चिकित्सिका से जिलाधिकारी ने विभिन्न दवाईयों तथा उनके उपयोग के विषय में पूछा तथा मरीजों द्वारा प्राप्त फीडबैक के अनुसार चिकित्सिका की प्रशंसा भी की। आने वाले मरीजों के साथ मधुर व्यवहार करें तथा दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। किसी भी मरीज को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े यह सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान चिकित्सिका एवं आने वाले मरीजों द्वारा पानी की उपलब्धता, बिजली की व्यवस्था, शौचालय एवं पहुंच मार्ग को ठीक करवाये जाने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने उक्त कार्यो हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम पैना बुजुर्ग में जल जीवन मिशन अन्तर्गत किये गये कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण में खोदी गयी सड़को के रिस्टोरेशन कार्य की स्थिति ठीक नहीं पायी गयी। जिलाधिकारी ने संबधित ऐजेन्सी को रिस्टोरेशन कार्य ठीक करवाये जाने हेतु निर्देश दिय
औचक निरीक्षण में डीएम को बताई गई समस्याओं के निराकरण के लिए मरीजों ने किया अनुरोध
Advertisement
Advertisement
Advertisement