
बहराइच । ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने जनपद के दूरस्थ ग्राम भरथापुर का भ्रमण कर ग्रामवासियों को शपथ दिलासी कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। भरथापुर ग्राम में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों से ईवीएम पर मतदान का पूर्वाभ्यास भी कराया गया।
इससे पूर्व ग्राम भरथापुर पहुंचने पर सीडीओ रम्या आर ने ग्राम का भ्रमण कर यहां की भौगोलिक परिस्थिति का जायज़ा लिया तथा ग्रामवासियों विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के साथ पूरी आत्मीयमा के साथ मिलते हुए परिजनों का कुशलक्षेम जाना तथा आजीविका के संसाधनों तथा खेती किसानी की बाबत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, बीडीओ मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह, रिसिया के विनोद यादव, तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) अम्बिका चैधरी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।