बहराइच । राजकीय आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मे पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज के कार्यालय सभागार में ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 12 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर प्रतिभागी 206 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए 154 बेरोजगार अभ्यथिर्या का चयन किया गया।
रोजगार मेले का शुभारम्भ करते हुए सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने अभ्यर्थियों का आहवान किया कि ऐसे अवसरों का भरपूर उठाकर अपने लिए रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करें। श्री सिंह ने अभ्यर्थियों को यह भी सुझाव दिया कि स्थानीय डिमाण्ड तथा अपनी शैक्षिक योग्यता एवं रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण हेतु ट्रेड का चुनाव करें ताकि आपको रोज़गार प्राप्त करने में आसानी हो। राजकीय आईटीआई बहराइच के प्रधानाचार्य सुनील कुमार मिश्रा ने सेवायोजन पोर्टल पर स्किल वर्कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए मौजूद अभ्यर्थियों का आहवान किया कि दूसरे सहपाठियों व ईष्ट मित्रों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करें ताकि उनके द्वारा रजिस्टर्ड ई-मेल पर उनकी योग्यता के अनुसार वैकेनसी की जानकारी प्राप्त होती रहे।
इस अवसर पर कायदेशक राजकीय आईटीआई रामतेज, एम.आई.एस. प्रबन्धक रवि शंकर पाठक, पीयूष तिवारी, एम.बी. उत्तम, प्रवीण कुमार, सौरभ शुक्ला, उपेंद्र कुमार, जियाउल हसन, अबूबक्र, नदीम अहमद सहित अन्य कार्मिक, अभ्यर्थी व आमजन मौजूद रहे। रोज़गार मेले के अन्त में सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
रोज़गार मेले में 154 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र
Advertisement
Advertisement
Advertisement