बहराइच । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक के दौरान पंचम राज्य वित्त आयोग/15वां वित्त आयोग अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 (अनटाइड/टाइड फण्ड) की अनुपूरक कार्ययोजना, वर्ष 2024-25 की जिला पंचायत विकास योजना एवं वार्षिक कार्ययोजना, जिला पंचायत के वित्तीय वर्ष 2023-24 के पुनरीक्षित बजट एवं 2024-25 के वार्षिक बजट, वर्ष 2023-24 की सम्पत्ति एवं विभव कर की प्रस्तावित कर सूची तथा शासन से प्राप्त विभिन्न याचिकाओं, नियमों, आश्वासन समिति, सम्पूर्ण समाधान दिवस, आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त वित्तीय वर्ष 2024-25 की विकास कार्ययोजना, पीएमजीएसवाई-3 बैच 2 के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा प्रस्तावित 16 मार्गों तथा मनरेगा अन्तर्गत 2024-25 हेतु श्रम बजट को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक के दौरान अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वीरेन्द्र बहादुर ने बताया कि इस वर्ष सम्पत्ति एवं विभव मद में प्रस्तावित कर की विशेषता यह है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के विशेष प्रयास से दिव्यांग, निराश्रित महिलाओं व छोटे कारोबारियों को कर से मुक्त रखा गया है। मुख्य अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने निर्देश दिया प्रस्तावित किये जा रहे कर का विवरण सदस्यों को उपलब्ध करा दिया जाय। अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिया गया सदस्यों के क्षेत्र में कराये गये निर्माण कार्यों की सूची भी सम्बन्धित सछसयों को उपलब्ध करा दी जाय।
बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, पीडी डीआरडीए राज कुमार द्वारा आवासीय योजनाओं, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह द्वारा वृक्षारोपण, अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर ने जल जीवन मिशन व अन्य अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं प्रगति से सदन को अवगत कराया गया। सदस्यों द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की मरम्मत कराये जाने की मांग पर सीडीओ द्वारा बताया गया कि तकनीकी टीम के माध्यम से जांच कराकर नियमानुसार मरम्मत कार्य कराया जायेगा। सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सीडीओ ने कहा कि सदस्यगण अपनी समस्या लिखित रूप से अवगत करा दें ताकि नियमानुसार उनका समाधान कराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में जिला पंचायत की त्रैमासिक बैठक बुलाई जायेगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह ने पंचम एवं पन्द्रहवां वित्त आयोग वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना का अनुमोदन प्रदान करने के लिए सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सदस्यों द्वारा उठायी समस्याओं का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश के विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आहवान किया टीम भावना के साथ कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपद को प्रदेश का अग्रणी जनपद बनाने का प्रयास करें। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि करनवीर सिंह, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी सहित क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पंचायत की बैठक
Advertisement
Advertisement
Advertisement