
शाहजहांपुर। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपई आडिटोरियम में भव्य रूप से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया तथा मंथन आर्टस के कलाकरों ने स्वच्छता जागरूकता नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ इंदु अजनबी ने किया गया। कार्यक्रम में लीड कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना ‘‘मातु शारदे ऐसा वर दे‘‘ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर के बच्चों ने भी सास्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति की। मंथन आर्टस के कलाकारो ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु वहतरीन नाटक की प्रस्तुति कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विश्वकर्मा श्रमसम्मान योजना व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को ऋण का प्रतीकात्मक चेक, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, पुलिस कर्मचारियों, शिक्षको, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश स्थापन दिवस के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होने 1950 से 2024 तक के उत्तर प्रदेश इतिहास पर प्रकाश डाला, जिलाधिकारी ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी विकास यात्रा में शिक्षा एवं स्वास्थ्य का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रदर्शनी में लगाए गए सभी स्टालों का भ्रमण कर सभी का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद शाहजहाँपुर का सम्पूर्ण भारत में एक महत्वपूर्ण स्थान है। जनपद शाहजहाँपुर ने बहुत ही उपलब्धियां हासिल की है। उन्होने बताया कि हर घर नल-हर घर जल जैसी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाली महत्वकांक्षी योजना में भी जनपद देश में प्रथम स्थान पर रहा है। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर नगर आयुक्तएस के सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी घंनश्याम सागर, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।