शाहजहांपुर। ओम चैरिटेबल ट्रस्ट व रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग की ओर से एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन प्रकाश हेल्थ केयर सेंटर पर किया गया। इस शिविर में आंखों की जांच कर उनकी समस्या का निदान किया गया इस शिविर में लगभग 155 मरीज का आंखों का परीक्षण किया गया। 55 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिन्हित किए गए जिन्हें बस द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर भेजा गया है जहां पर उनका परीक्षण कर आपरेशन किया जाएगा व आपरेशन के उपरांत फिर बस से यहां वापिस भेजे जाएंगे शिविर में सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे आयोजक डा नमिता सिंह ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ये आयोजन किया गया व आगे भी होता रहेगा आंखें ईश्वर की दी गई अनमोल देन है मोतियाबिंद की वजह से जीवन में अंधेरा आ जाता है और यह आपरेशन उसे अंधेरे को दूर करता है। डा अमित सिंह ने कहा आंखो मैं मोतियाबिंद की वजह से जीवन में धुंधलापन आ जाता है मोतियाबिंद आपरेशन से जीवन में एक नई रोशनी आती है इसलिए हर वर्ष यह कैंप इसी उद्देश्य से लगाया जाता है। सीतापुर विशेषज्ञ मैं डॉ दिव्या बंसल, खुशबू वर्मा, दिव्या जायसवाल, अर्पित शर्मा रामकिशोर शुक्ला आदि रहे व शिविर मे प्रमोद चंद्र सेठ ,मीरा सेठ, स्तुति गुप्ता, महिमा शुक्ला, रंजना मिश्र, सरोज, अलका वर्मा, राहुल, विनीता, अल्पना, शोभा सेठ, प्रवीण वर्मा, गौर फ्रीव सिंह, अनिकेत, शिखा आदि लोगो का सहयोग रहा।
निःशुल्क नेत्र शिविर में 155 मरीजों का हुआ परीक्षण
Advertisement
Advertisement
Advertisement