ट्रक से कुचलकर छह साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, माता पिता बेसुध

0
47
Advertisement

शाहजहांपुर। थाना निगोही क्षेत्र में पतराजपुर ईंट-भट्ठा के सामने सोमवार को सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से बाइक पर पति पत्नी के साथ बैठा छह साल के बच्चा नीचे गिर गया और ट्रक का पहिया गुजर गया। इस कारण से बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। माता-पिता बाल-बाल बच गए। चालक ट्रक लेकर फरार हुआ लेकिन गुस्सायें लोगों ने ट्रक को पीछा कर घेर लिया मौका पाकर चालक फरार हो गया। गुस्सायें लोगों ट्रक में तोड़फोड़ कर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कर शव को पीएम भेजा।
जानकारी के अनुसार जनपद पीलीभीत के कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के गांव खनंका उझलिया निवासी संजीव सक्सेना सोमवार सुबह अपनी पत्नी चांदनी और बेटे वंश (6) के साथ बाइक से अपने साढू सुमित के बच्चे का नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने शाहजहांपुर के मोहल्ला चैक जा रहा था। जैसे ही वह निगोही थाना क्षेत्र में बीसलपुर मुख्य मार्ग पर पतराजपुर स्थित एक ईट भट्टे के सामने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक भट्ठे वाले सड़क पर कच्ची ईंट का चट्ठे लगाकर सडक के किनारे की जगह घेर ली है। तभी निगोही की ओर से आ रहे धान से भरे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से संजीव उसकी पत्नी और उसका बेटा वंश तीनों सड़क पर गिर गए। वंश के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संजीव, पत्नी चांदनी को मामूली चोटो के साथ बाल बाल बच गये। चालक ट्रक (ट्रक संख्या यूपी 25 एफटी 2088) लेकर फरार हुआ लेकिन गुस्सायें लोगों ने ट्रक को पीछा कर घेर लिया मौका पाकर चालक फरार हो गया। गुस्सायें लोगों ट्रक में तोड़फोड़ कर जाम लगा दिया। इसी दौरान पहुंची पुलिस ने भीड़ को किसी तरह शांत किया। कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। बच्चे की मौत से मां सोनी बदहवास हो गई। वह बार-बार बेहोश हो रही थी। सूचना पर संजीव के परिजन और ससुराल वाले मौके पर पहुंच गए।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here