Advertisement
शाहजहांपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 31 दिसम्बर 2023 तक मनाये जाने के निर्देश पर जनपद में दो पहिया वाहन के हेलमेट@मोबाइल फोन@गलत दिशा में वाहन का संचालन तथा अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध चेकिंग में बीते दिन अनाधिकृत एवं बिना नियम के संचालन में ए0आर0टी0ओ0 एस0 बी0 पाण्डेय, पीटीओ होरी लाल वर्मा ने 142 वाहनों के चालान किये गये। पीटीओ ने एक बस रोडवेज परिसर में निरूद्ध की गयी तथा दो बसों के चालान किया गया। इण्टरसेप्टर के माध्यम से ओवर स्पीड में 78 चालान किये गये।
Advertisement
Advertisement