घटिया निर्माण पर एडीएम ने जेई को किया तलब, भुगतान रोका

0
18
Advertisement

शाहजहांपुर। निर्माणाधीन तिलहर तहसील भवन का एडीएम न्यायिक राशिद अली खां ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में मानक के अनुरूप सामग्री नहीं लगाए जाने पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जांच करने एवं कंपनी का भुगतान रोकने के निर्देश दिए और एसडीएम अंजली गंगवार को निर्माण कार्य की निगरानी के लिए एक अधिकारी नियुक्त करने के निर्देष दिये। जानकारी के अनुसार तहसील परिसर को तोड़कर नई तहसील बनाने के लिए कुमार ट्रेडिंग कंपनी को लगभग 9.53 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका हुआ है। पुराने भवन को तोड़ने के समय ठेकेदार पर वर्क आर्डर से अधिक मलबा ले जाने का भी आरोप लगा था। शुक्रवार को एडीएम राशिद अली खां निर्माणाधीन तहसील परिसर में पहुंचे। घटिया निर्माण पर एडीएम ने सीएंडडीएस के जेई सुशील कुमार को तलब किया लेकिन वह मौके पर नहीं मिले। अधिकारियों के मुताबिक, निरीक्षण में 9 इंच की जगह पर 4 इंच बाउंड्री वॉल बनाने, पिलर के बीच में जोड़ गलत लगने, प्लास्टर में घटिया माल लगाने, मानक के अनुरूप ईंट का प्रयोग नहीं करने, पिलर के अंदर सरिया की जानकारी नहीं देने समेत कई खामियां मिली हैं। एडीएम ने संस्था का भुगतान रोकने तथा पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता पवन कुमार को निर्माण की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here