शाहजहांपुर। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा के साथ नगर क्षेत्र के हथौड़ा चैराहा, बेरी चैकी एवं बहादुरगंज में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर सफाई की स्थिति को देखा गया। पिंक टॉयलेट में सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखा जाए। बेघर व रात्रि प्रवास करने वाले व्यक्तियों को शीत लहर के प्रकोप से बचाये जाने हेतु नगर निगम द्वारा संचालित हनुमतधाम शेल्टर होम (क्षमता 100 व्यक्ति) एवं टाउन हाल स्थित रैन बसेरा का देर रात करीब 11 बजे किये गये निरीक्षण में कहा कि कोई भी निराश्रित एवं बेसहारा व्यक्ति बाहर न सोने पाये एवं बाहर सो रहे व्यक्तियो को शीत लहर के प्रकोप से बचाव हेतु तत्काल प्रभाव से रैन बसेरो में पहुॅचाया जाना सुनिश्चित करें। फुटपाथ पर सोने वाले निराश्रित व असहाय व्यक्तियों से अपील की गई कि शासन द्वारा नगर में संचालित रैन बसेरों रुकने की व्यवस्था निःशुल्क की गई है और वहां पर रजाई, गद्दे, कंबल, तकिया इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है। अतः वे सभी फुटपाथ पर ना सो कर रैन बसेरों में प्रवास करें। सभी अपील की गई कि फुटपाथ पर सोने वाले निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को नगर में बने रैन बसेरों में रुकने के लिये जागरुक करें। शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप से आमजन को बचाये जाने हेतु नगर क्षेत्र के मुख्य चैराहा, रैन बसेरों एवं अन्य क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था किये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गए।
निःशुल्क रैन बसेरो में प्रवास करें निराश्रित व असहाय लोग
Advertisement
Advertisement
Advertisement