शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अग्निशमन केन्द्र जमौर का निर्माण कार्य धनाभाव के कारण बाधित होने पर जिलाधिकारी ने डीयू लेटर भेजने हेतु निर्देश दिये। बनतारा एवं अट्सलिया के बीच में विद्युत घर की स्वीकृति उपरान्त कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियंता विद्युत को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। अजीजपुर जिगनेरा में बने 220 के0वी0 विद्युत सब स्टेशन को जमौर विद्युत सब स्टेशन से जोड़े जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता ने बताया कि 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकार ने शेष कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि 12 इकाईयों में रेन वाटर हारवेस्टिंग यूनिट स्थपित की जा चुकी है शेष इकाईयों में समन्वय कर यूनिट स्थपित करवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र सहित व्यवसायिक एवं निजी भवनों जिनका क्षेत्रफल 300 वर्ग मी0 से अधिक है, उन्हे रैन वाटर हारवेस्टिंग रूफ स्थापित किये जाने हेतु प्रेरित किया तथा उसके लाभ भी बताये। औद्योगी ग्रोथ सेन्टर में 05 सड़कों के निर्माण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि टेण्डर प्रक्रियाधीन है, जिलाधिकारी ने 01 माह में कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देश दिया। औद्योगी क्षेत्र में पुलिस चैकी के निर्माण हेतु डीयू लेटर भिजवाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उद्यमी द्वारा चक रोड पर कब्जे कि शिकायत करने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच कर कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, डीएफओं प्रखर गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, संहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्योग बन्धु बैठक में डीएम ने अधूरे कार्यो की जल्दी पूरा करने के दिये निर्देश
Advertisement
Advertisement
Advertisement