शाहजहांपुर। बीती रात थाना आरसी मिशन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने हरदोई बाईपास चैराहे के पास अन्तर्राज्यीय हरियाणा मार्का शराब तस्कर को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया जोकि बाजार में करीब 60 लाख रू0 कीमत है, 580, पेटी हरियाणा मार्का अग्रेजी 2570 नगद, एवं 01 मोबाइल फोन बरामद की।
एस0ओ0जी0 टीम, सर्विलांस सेल, थाना रामचन्द्र पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक संख्या एचआर 46 डी 7042 बरेली की तरफ से आ रहा जिसमे जूट के बोरे लदे है तथा त्रिपाल बंधी है। जिसमें अवैध शराब भरी लेकर आयेगा। बरेली-सीतापुर हाईवे हरदोई फ्लाई ओवर से करीब 50 मीटर पहले ट्रक को बीती रात ट्रक चालक मनीष कुमार(30) पुत्र केहर सिहं निवासी ग्राम हरीनगर कच्ची फाटक काबडी रोड हाउस नम्बर 255 निकट सेक्टर-6 थाना मडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा को ट्रक समेत पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति के कब्जे से ट्रक संख्या एचआर 46 डी 7042 में कुल 580 पेटी हरियाणा मार्का जिसमे 300 पेटी कुल 3600 बोतल (750मिली), 260 पेटी कुल 480, 6240 हाफ बोतल (375मिली) 20 पेटी कुल 480 बोतल (375 मिली) रॉयल स्टैग। 52 जूट के बण्डल व एक सफेद लिफाफा जिसमे जूट के बण्डलो का कर चालान 03 प्रति व एक प्रति हस्तलिखित रुट चार्ट, जामा तलाशी 2570 रू0 नगद, एक अदद ओप्पो मोबाइल फोन बरामद किया।
पकडे गये ट्रक चालक मनीष कुमार से पूछताछ करने पर बताया गया कि जूट के बोरो के नीचे हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की पेटियाँ भरी है। मै पिछले एक साल से कृष्ण जाट पुत्र नामालुम जिला रोहतक के लिए काम करता हूँ। मुझे हरियाणा मार्का अग्रेजी शराबसे भरा ट्रक मुरथल बस स्टैण्ड से थोडा दूर सोनीपत बाईपास पर कृष्णा ने दिया और बताया कि सोनीपत से हाईवे द्वारा हापुड मुरादाबाद बरेली शाहजहाँपुर होता हुआ गोरखपुर बाईपास के पास पहूँच कर अपने मालिक कृष्णा को बताता जिसके वाद मालिक द्वारा दिये गये नम्बर पर बात कर मै यह ट्रक वापस सोनीपत लेकर जाता जिसका मुझे कृष्णा व ट्रक मालिक श्रीदत्त 15,000 रुपये देते। आज भी मै मालिक द्वारा बताये हुये स्थान पर ट्रक लेकर जा रहा था।
हरियाणा मार्का शराब 580 पेटियां, ट्रक सहित तरस्कर गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement
Advertisement