Home अभी-अभी तहसील कैसरगंज में मतदाता जागरूकता वाहन को डीएम ने दिखायी झण्डी

तहसील कैसरगंज में मतदाता जागरूकता वाहन को डीएम ने दिखायी झण्डी

0

बहराइच । ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विशेष अभियान तिथियों 02 व 03 दिसम्बर 2023 से जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने तथा आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत आमजन विशेषकर 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं, विशेषरूप से कमज़ोर जनजातीय समूह, अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांगजन, महिलाओं, बेघर, ट्रांसजेण्डर एवं सेक्स वर्कर्स को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से तहसील कैसरगंज में जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी प्रशान्त वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता वाहन को रवाना किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिए तहसील मुख्यालय पहुंची डीएम व एसपी ने तहसील परिसर से हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता वाहन को रवाना किया तथा शुक्रवार को सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सरदार पटेल इण्टर कालेज व ठाकुर हुकुम सिंह इण्टर कालेज छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version