
शाहजहांपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावलखेड़ा का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0के0 गौतम ने औचक निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव भारती सहित सभी स्टाफ मौके पर उपस्थित मिले। आप्टोमेटिस्ट कुलदीप कुमार व डॉ मृगांगका आकस्मिक अवकाश पर थे। ओपीडी कक्ष में निरीक्षण के समय कुल 88 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका था, लैब कक्ष एलए द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 27 मरिजों की जांच(ब्लड ,शुगर व यूरिन ) की जा चुकी हैं। सीएचओ को निर्देशित किया। ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाएं। इसके बाद हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शाहगंज का निरीक्षण किया वहां पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे आशा मौजूद थी निरीक्षण के समय तक सीएचओ द्वारा 8 आयुष्मान कार्ड बनाएं थे। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर उदियापुर के निरीक्षण के समय आरती ने ई संजीवनी तथा एनसीडी का कार्य किया जा रहा था आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे थे।