प्रभारी मंत्री ने महर्षि बालार्क चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

0
39
Advertisement

बहराइच। प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच का औचक निरीक्षण कर चिकित्सालय भवन की साफ-सफाई, चिकित्सालय की ओर से मरीज़ों व उनके तीमारदारों को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मा. प्रभारी मंत्री ने चिल्ड्रेन वार्ड, इमरजेन्सी वार्ड, ओ.टी. तथा महिला चिकित्सालय सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण करते हुए तीमारदारों के लिए गैलरी में अतिरिक्त बेंच की व्यवस्था करायें जाने का निर्देश दिया।
प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने निर्देश दिया कि वार्डों में एक मरीज़ के साथ एक अटेन्डेन्ट को अलाउड किया जाय जिससे अनावश्यक लोगों के कारण मरीज़ों के इलाज में बाधा न आये। महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने दुष्कर्म पीड़िता का कुशल क्षेम पूछा तथा मौके पर मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिया कि पीड़िता को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय। चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री मरीज़ो के तीमारदारों से फीड बैक प्राप्त करने में कोई भी प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया। दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से बता करने पर परिजनों ने भी जिला व पुलिस प्रसाशन तथा चिकित्सालय की ओर से उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।
प्रभारी मंत्री ने डीएम मोनिका रानी को निर्देश दिया कि महर्षि बालार्क चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों की बड़ी संख्या को देखते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करें ताकि जिले तथा आस-पास के जिलों से आने वाले मरीज़ों को कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनन्द राय, सीएमएस डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी, ए.सी.एम.ओ. डॉ. राजेश गौतम, चिकित्सालय के मैनेज़र रिज़वान खान व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here