बाराबंकी। प्रदेश के माननीय खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने नगर पालिका, नवाबगंज परिसर में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
इस प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया है। प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों से सम्बंधित जानकारियों को एवरग्रीन एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बेहतरीन डिस्प्ले के साथ प्रदर्शित किया गया है। माननीय मंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा ने प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के उपरांत इसका गहन अवलोकन किया तथा इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों के प्रचार प्रसार की अपनी अलग महत्ता एवं आवश्यकता है, इस प्रकार के आयोजन किए जाने चाहिए। मंत्री जी ने रिमार्क बुक पर इस प्रदर्शनी के लिए “सराहनीय” शब्द अंकित किया। ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने प्रदर्शनी के बारे में रिमार्क बुक पर “बहुत सुंदर आयोजन” लिखा। इसके अलावा उपस्थित लोगों ने इस प्रदर्शनी की प्रशंसा की। यह प्रदर्शनी पाँच अक्तूबर की सांय सात बजे तक रहेगी तथा आज और कल रात्रि आठ बजे तक आम जन के लिए खुली रहेगी।
राज्य मंत्री ने सूचना विभाग की प्रदर्शनी का किया उद्धाटन , डीएम भी मौजूद रहे
Advertisement
Advertisement
Advertisement