शाहजहांपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावलखेड़ा का जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पैथोलॉजी लैब, नेत्र चिकित्सक कक्ष, टीकाकरण कक्ष, ओपीडी आयुष, महिला वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड, औषधि वितरण कक्ष तथा औषधि भंडारण कक्ष को देखा। निरीक्षण के दौरान एचएमएस आशुतोष कुमार सिंह बिना छुट्टी स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जवाब तलब करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों से बातचीत कर मिल रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही उनसे यह भी जानकारी ली कि उनसे किसी प्रकार का कोई शुल्क तो नहीं लिया गया। औषधि भंडारण कक्ष के निरीक्षण के दौरान अभिलेख व्यवस्थित ना पाए जाने पर फार्मासिस्ट विकास परासर को जवाब तलब करते हुए दो दिन में अभिलेख सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औषधि भंडारण के महत्वपूर्ण अभिलेखों को व्यवस्थित रूप से रखना सुनिश्चित किया जाए। सीएचसी पर आने वाले मरीजों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराएं उनसे मधुर व्यवहार करें।
मरीजों को आवश्यक सेवाएं दें, उनसे करें मधुर व्यवहार-जिलाधिकारी
Advertisement
Advertisement
Advertisement