बहराइच । बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन इत्यादि योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि यह योजनाएं मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के आर्थिक विकास एवं देशवासियों के सुरक्षा कवच को ध्यान में रख कर बनाई गयी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं सम्बन्धित बैंक प्राथमिकता के आधार इन योजनाओं हेतु निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें। लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया गया कि इन योजनाओं में जिन बैंकों की प्रगति संतोषजनक नहीं है इनसे समन्वय कर योजनाओं की प्रगति में सुधार लाया जाय।
रोज़गारपरक योजनाओं यथा प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, ओडीओपी, मुख्यमंत्री ग्राम रोज़गार योजना, पशुपालन व मत्स्यपालन से सम्बन्धित योजनाओं तथा सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न्न ऋण योजनाओं की समीक्षा के दौरान बैंकों को निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ऋण वितरण कराना सुनिश्ति करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार के अवसर मिल सकें।
बैठक का संचालन करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि जनपद का मार्च 2023 का ऋणजमानुपात 79.11ः रहा जो भारतीय रिजर्व बैंक के मानक 60ः से काफी अधिक है एवं वार्षिक ऋण योजना 2022-23 में एवं सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं/स्कीमों में जनपद ने लक्ष्य के सापेक्ष उत्तम प्रगति की है जो 100 प्रतिशत से भी अधिक है। इसके साथ ही आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर भी वर्तमान में न तो कोई शिकायत लम्बित है और न ही डिफॉल्ट की श्रेणी में है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने इस स्थिति पर बैठक में उपस्थित सभी सहभागी बैंकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी प्रकार की प्रगति को बनाये रखें। डीएम ने बैकों को सुझाव दिया कि जनसमस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करें, प्रयास इस बात का किया जाए कि कोई भी शिकायत डिफाल्ट की श्रेणी में न जाने पाए। बैठक के दौरान बैंक एटीएम एवं बैंक मित्र, केसीसी, वित्तीय समावेशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. रामेन्द्र कुशवाहा, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा सहभागी बैंकों के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पुनरीक्षण समिति की बैठक
Advertisement
Advertisement
Advertisement