
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने नगर निगम स्थित कान्हा गौशाला एवं ग्राम हथौड़िया स्थित गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था, गोवंश हेतु हरे चारे तथा भूसे की उपलब्धता व गोशाला मे तैनात कार्मिकों की जानकारी ली। उन्होने तैनात कर्मिको का हाजरी रजिस्टर भी देखा। ग्राम हथौड़िया स्थित गोशाला में साफ-सफाई का उचित प्रबन्ध न पाये जाने तथा हरा चारा उपलब्ध न होने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को नाटिस जारी करने तथा ग्राम सचिव का वेतन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने गोशाला पर खण्ड विकास अधिकारी भावलखेड़ा द्वारा अनुश्रवण न किये जाने पर जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम स्थित कान्हा गौशाला में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक पायी गयी। जिलाधिकारी ने गौवंशो को हरा चारा भी खिलाया। गौशाला के मूख्य गेट पर बजरी पड़ी जाये जाने पर जिलाधिकारी ने तत्काल गेट पर से बजरी हटवाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कान्हा गोशाला स्थित गोचर भूमि पर फेसिंग किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गोशाला में आश्रय प्राप्त कर रहे पशुओं का टीकाकरण एवं समुचित उपचार का प्रबन्ध सुनिश्चित करने के साथ टैगिंग के कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाए।