
बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने रू. 18.21 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन राजकीय पॉलीटेक्निक भिरवा महसी का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति सुस्त पाये जाने तथा आवश्यकतानुसार मानव संसाधन उपलब्ध न होने पर निर्देश दिया कि मैन पावर को बढ़ा कर कार्य को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाय। कार्यस्थल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्य की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था के प्रति कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अनारम्भ कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के अवर अभि. रजनीश आर्य ने बताया कि प्रशासनिक भवन का निर्माण, टाइल्स, कोटा, विद्युत वायरिंग का कार्य पूर्ण है। भवन के प्लाटर का कार्य प्रगति पर है। वर्कशाप में सिविल व पिद्युत कार्य पूरा हो गया है। जबकि सेनेटरी फिटिंग व पेन्टिंग का कार्य अवशेष है। अवर अभियन्ता ने प्रधानाचार्य आवास, टाइप-4, 3 एवं 2 आवास, पम्परूम, सब स्टेशन व मीटर रूम, गार्ड रूम, ट्यूबवेल, बाउण्ड्रीवाल, मेन गेट, आन्तरिक रोड, वाटर लाइन, स्टोर वाटर ड्रेन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ओवर हेड टैंक इत्यादि के निर्माण कार्य प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी तजवापुर अजय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।