Home अभी-अभी जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील हैदरगढ़ में सुनी फरियादियों की शिकायतें

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील हैदरगढ़ में सुनी फरियादियों की शिकायतें

0

बाराबंकी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में तहसील हैदरगढ़ के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टी भी मिलनी चाहिए।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 240 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें मौके पर 28 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। राजस्व विभाग से संबंधित 103 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित 55 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 22 प्रार्थना पत्र, पूर्ति निरीक्षक विभाग से संबंधित 03 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से संबंधित 2 प्रार्थना पत्र, अन्य विभाग से संबंधित 30 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी हैदरगढ़, परियोजना निदेशक डीआरडीए , जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, प्रभागीय वन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार हैदरगढ़ , जिला सूचना अधिकारी , जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version