जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

0
34
Advertisement

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में किए गए सुरक्षात्मक उपायों एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी सड़क सुरक्षा के संबंध में दिए गए दायित्वों का पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वहन करें एवं बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अवैध रूप से संचालित ई रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये। उन्होंने ई रिक्शा का रूट निर्धारित करने के निर्देश भी दिए, जिससे उनके संचालन को नियंत्रित किया जा सके। एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कछियानी खेड़ा में सड़क पार करने हेतु उपरिगामी पैदल पार पुल बनवाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करना सुनिश्चित करें। नगरिया मोड़ के पास सड़क पार करने हेतु समुचित सुरक्षा मानकों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने जनपद में चिन्हित सभी ब्लैक स्पाॅट पर सुरक्षात्मक उपाय शीघ्र कराए एवं संकेतक स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए। हरदोई रोड, जलालाबाद रोड आदि व्यस्त सड़कों पर स्थित विद्यालयों से पूर्व संकेतक लगवाए जाने एवं मानकों के अनुसार गति अवरोधक स्थापित कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सड़क सुरक्षा से संबंधित प्राविधानों के विषय के जानकारी दी जाये एवं विद्यालय वाहनों में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित कराए जाये।
रोडवेज बसों के संचालन को व्यवस्थित किए जाने के निर्देश एआरएम रोडवेज को देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चालकों की कार्यशाला आयोजित कराते हुए उनका सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदीकरण किया जाये एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि बसों की ओवरस्पीडिंग को नियंत्रित किए जाने हेतु भी प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित किया जाये।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना के घायलों को चिकित्सालय पहुंचाने वाले नेक आदमियों (गुड सेमेरिटन) को पुरस्कृत किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा की गुड सेमेरिटन योजना के प्रविधानों को वाल पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया जाये जिससे आमजन को इसके विषय में जानकारी हो सके और वह सड़क दुर्घटना के घायलों की आगे बढ़कर मदद करने हेतु प्रेरित हो सकें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट डा. वेद प्रकाश मिश्र सहित संबंधित अधिकारी  उपस्थित रहे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here