15 जून को दो पालियां, नौ परीक्षा केंद्रों पर 4300 परीक्षार्थी करेंगे प्रतिभाग

0
7
Advertisement

शाहजहांपुर। उ०प्र० संयुक्त बी०एड०, प्रवेश परीक्षा-2023 15 जून 2023 को दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 9.00 बजे से 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2.00 बजे से 5.00 बजे तक) जनपद के 09 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी जिसमें 4300 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। यह प्रवेश परीक्षा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में धारा 144 सी.आर.पी.सी. की निषेधाज्ञा लागू है। कोविड-19 प्रोटोकाल के समस्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने आवागमन की व्यवस्था हेतु ए०आर०एम० रोडवेज व ए०आर०टी०ओ० को निर्देश दिए। नगर में यातायात को सुचारू रखने तथा बस स्टेशनों@रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए परीक्षा केंद्रों एवं अन्य चयनित स्थलों पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। परीक्षा को शांतिपूर्वक, नकलविहीन एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विश्वविद्यालय की निर्देशिका के अनुसार प्रत्येक 02 परीक्षा केन्द्र पर 01 केन्द्र प्रतिनिधि तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर 01-01 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर 02-02 पर्यवेक्षक भी तैनात किए गये है। इसके अतिरिक्त पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे सहित संबंधित अधिकारी एवं केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here