शाहजहांपुर। महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा ने विकास भवन सभागार में नवचयनित 112 ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र वितरित किया। ज्ञात हो की आज ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ में नव चयनित ए0एन0एम0को नियुक्ति पत्र वितरित कर उक्त समारोह का प्रारंभ किया था, तत्पश्चात प्रदेश के समस्त जिलों में नियुक्त पत्र वितरित किए गए। वितरण के पश्चात महापौर ने सभी नव चयनित ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बधाई दी, तथा समर्पित भाव से समाज के सभी वर्गों की स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं प्रदान करने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0के0 गौतम ने सभी नवचयनित ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा की जनपद में 112 ए0एन0एम0 के चयन होने से स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में और अधिक गुणवत्ता आयेगी। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी अवधेश कुमार डीपीएम इमरान खान, विपिन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
नवचयनित 112 एएनएम को नियुक्ति पत्र किए वितरित
Advertisement
Advertisement
Advertisement