बहराइच। पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली (मिशन लाईफ) के अन्तर्गत जन सहभागिता एवं संवेदीकरण हेतु ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मिशन लाईफ की अवधारणा को जन अभियान व जन आन्दोलन का रूप देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलायी कि ‘‘ मैं प्रतिज्ञा करता हूॅ कि मैं पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा। मैं यह भी वचन देता हूॅ कि मैं अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत् रूप से प्रेरित करूंगा’’।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि हमें उपलब्ध संसाधनों के विनाशकारी उपभोग के स्थान पर विवेकपूर्ण व समझदारी से उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लेना होगा कि हम अपने दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी लायेंगे, जल के महत्व को समझते हुए जल का विवेकपूर्ण उपभोग करेंगे तथा वातावरण को सुन्दर और स्वच्छ बनाये रखने के लिए उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर इस सुन्दर धरा को और सुन्दर बनाये रखने में सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित कलेक्ट्रेट तथा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएम ने दिलायी ‘‘मिशन लाईफ प्रतिज्ञा’’
Advertisement
Advertisement
Advertisement