Home अभी-अभी चैत्र नवरात्रि एवं रमजान माह को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक कर दिये...

चैत्र नवरात्रि एवं रमजान माह को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश

0

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नवरात्रि एवं रमजान के पर्वो के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि समय से सभी समस्त तैयारियां पूर्ण करा ली जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा नवरात्रि के दृष्टिगत मंदिरों के आसपास की सफाई चूना छिड़काव इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन रास्तों से जुलूस अथवा शोभायात्रा निकाली जानी है, उन मार्गो पर स्थित ट्रांसफार्मर के आसपास बैरीकेटिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित सड़को को ठीक करा लिया जाए तथा सड़कों पर किसी प्रकार से गड्ढे ना हो। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी विद्युत विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण अवश्य करें। उन्होने कहा कि जुलूस अथवा शोभायात्रा निकालते समय विद्युत टीम को अवश्य साथ में रखा जाए। मंदिरों को जाने वाले रास्तों में किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। रमजान के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक चैत्र नवरात्रि/रामनवमी के अवसर पर देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम शासनादेश में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए पूरी भव्यता एवं गरिमा के साथ आयोजित कराये जाए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिरों के आसपास एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया की निरन्तर निगरानी की जायेगी एवं पुलिस की टीमें निरन्तर भ्रमणशील रहेगी जिससे गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल, नगर मजिस्ट्रेट अशीष कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version