क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं युनानी अधिकारी डा0 राजीव कुमार ने बताया कि सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन

0
20
Advertisement


शाहजहाँपुर/ क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं युनानी अधिकारी डा0 राजीव कुमार ने बताया कि सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन 23 अक्टूबर 2022 को आयुर्वेद पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जनपद में 26 सितम्बर 2022 से 23 अक्टूबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आयुर्वेद जीवन पद्धति से सम्बन्धित विषयों पर जनपद स्तर, मण्डल स्तर व राज्य स्तर पर कक्षा 9 से 12 के छात्रों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा जनपद स्तर पर भी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गांधी भवन, प्रेक्षागृह, शाहजहाँपुर में दिनांक – 11 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित किया जायेगा।
उन्होने बताया कि सभी सरकारी, वित्त पोषित एवं निजी इण्टर कालेजों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र एवं छात्राओं को भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक कालेज से 3 छात्र या छात्रायें भाग ले सकेंगे। भाषण का विषय मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता पर विद्यार्थियों को 03 मिनट का समय दिया जायेगा। जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र को रू0 5100-00 द्वितीय आने वाले छात्र को रू0 2100 =00 एवं तृतीय आने वाले छात्र को रू0 1100 =00 तथा दो सांत्वना पुरूस्कार रू0 501=00 दिये जायेंगे। इसके पश्चात 17 अक्टूबर 2022 को जनपद स्तर से चयनित छात्र एवं छात्राओं की प्रतियोगिता मण्डल स्तर पर आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रथम आने वाले छात्र को रू0 5100=00 द्वितीय आने वाले छात्र को रू0 2100 = 00 एवं दो सांत्वना पुरूस्कार रू0 1100=00 दिये जायेंगे । मण्डल स्तर पर चयनित छात्र व छात्राओं की प्रदेश स्तर पर यह प्रतियोगिता 21 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी। प्रदेश स्तर पर प्रथम आने वाले छात्र को रू0 51000-00 द्वितीय आने वाले छात्र को रू० 21000 = 00 एवं तृतीय आने वाले छात्र को रू0 11000 =00 एवं दो सांत्वना पुरूस्कार रू0 5100=00 दिये जायेंगे। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० राजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है। प्रतियोगिता की अन्य जानकारी हेतु नजदीकी आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों अथवा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के मोबाइल नं० 9450444341 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here