निर्माण कार्यो को समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें-जिलाधिकारी अविनाश कुमार

0
25
Advertisement

कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यो की समीक्षा, मुख्यमंत्री की घोषणा, की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग में निर्माण कार्यो को समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सड़क निर्माण, बाढ़ खण्ड, राज्य निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, पाइप पेयजल योजना, अग्निशमन भवन रामनगर, जल निगम, 12 कस्तूरबा विद्यालय निर्माण, पुलिस आवास निगम, सीएंडडीएस, राष्ट्रीय निर्माण निगम आदि की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारी को निर्देश दिया कि जिस किसी विभाग में कार्य अधूरे है, उसे तत्काल समय से पूरा कर लिया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा किये गये कार्यो से समय-समय पर अवगत कराते रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, प्रभागीय वनाधिकार, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, ईओ नगर पालिका, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था मौजूद रहे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here