भारी बारिश के बीच तहसील महसी क्षेत्र में भ्रमणशील रहे डीएम व एसपीविसर्जन स्थलों का लिया जायज़ा, नदियों की टटोली नब्ज़

0
58
Advertisement

बहराइच । श्री मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शान्ति पूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर विसर्जन स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व अन्य सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं तथा विगत रात्रि  से हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनज़र नदियों के जल स्तर का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने भारी बारिश के बीच तहसील महसी क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहे। भ्रमण के दौरान हो रही मूसलादार बारिश का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि डीएम व एसपी को कभी रोड के किनारे स्थित फूस के होटल में शरण लेनी पड़ी तो कभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने छाता लगाकर बारिश से सुरक्षा प्रदान की।
तहसील महसी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने विसर्जन स्थल गायघाट का निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी महसी रामदास व पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी जे.पी. त्रिपाठी को निर्देश दिया कि गायघाट सहित अन्य विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा सम्बंधी सभी प्रबन्ध समय से सुनिश्चित करा लिये जाय। डीएम व एसपी ने यह भी कहा कि अप्रत्याशित बारिश को देखते हुए भी आवश्यक प्रबन्ध किये जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न आने पाये। डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा जिले के समस्त बीडीओं, डीपीआरओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि विसर्जन स्थल पर सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा साफ-सफाई, आवागमन के मार्गाे की मरम्मत सहित अन्य समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाय। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने तहसील प्रशासन महसी को सर्तकता बनाये रखने के भी निर्देश दिये गये।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here