बाराबंकी। लखनऊ बाराबंकी के बीच बाराबंकी से मात्र 7 किलोमीटर पर स्थित सफेदाबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 250 मीटर पश्चिम यानी स्टेशन के ठीक पीछे पांच टाईम बम मिलने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक सहित बम स्क्वाइड व अन्य अधिकारी और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर खुले क्षेत्र में पड़े बक्से के को देखा तो उक्त बक्सा में पांच टाईम बम व एक डिजिटल टाईमर दिखाई पड़ रहा था।
मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया। शुक्रवार को ग्रामीणों ने सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे एक कैरी बैग में टाइमर बम रखा देखा। पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर आतिश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह व सुमित त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने बक्से के नजदीक पहुंच कर देखा तो उसमें करीब 5 बम व एक डिजिटल टाइमर होने की बात सामने आई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक घड़ी की आवाज टिक टिक सुनकर एक ग्रामीण ने डायल। 112 पर उक्त बक्से में बम होने की सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि गांव के लोगों ने पुलिस को फोन करके सूचना दी कि स्टेशन के पीछे जंगल में बक्सा पड़ा है। जिसमें से लगातार टिक टिक की आवाज आ रही थी। गांव वालों ने बॉक्स के अंदर बम होने की आशंका जाहिर की तो पुलिस बम स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणो से क्षे़त्र खाली करवाया गया उसके बाद टीम ने बॉक्स की जांच शुरू की। बॉक्स को खोला गया तो सभी के होश उड़ गए। मौके पर एटीएस को भी बुलाया गया, जो इस समय मौके पर कार्यवाही कर रही है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर आवाजाही बंद कर दी गई । पुलिस ने फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया।
सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास टाइम बम मिलने से क्षेत्र में दहशत, बम स्क्वाइड, फायर ब्रिगेड व एटीएस मौके पर पहुंची
Advertisement
Advertisement
Advertisement