70 जरूरतमन्दों को वितरित किया गया राशन किट

0
13
Advertisement

उप्र एहसास फूड बैंक की बाराबंकी इकाई द्वारा क्षेत्र के बेसहारा व जरूरतमंद, 70 बच्चों को 45वें माह का राशन किट प्रदान की गई। बनीकोडर ब्लॉक परिसर में 45 लाभार्थियों को तथा शहर के शिव विहार काॅलोनी में 25 कुल 70 लाभार्थियों को एहसास की महासचिव डॉ. शचि सिंह के सहयोग से चाइल्ड लाइन के निदेशक व फूड बैंक के संयोजक रितेश कुमार ने वितरित किया। इस अवसर पर रितेश कुमार ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और कोविड 19 से बचाव के लिए नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एहसास के कार्यकर्ता रामसागर व चाइल्ड लाइन की टीम ने भी राशन किट प्रदान कराने में योगदान दिया। रितेश कुमार ने बच्चों व लाभार्थियों से बात किया और अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखने बारिश जनित रोगों से बचने के बारे में बताया। सभी को अपने-अपने घर में तुलसी और गिलोय के पोधों को रोपित करने के लिए प्रेरित किया। राम सागर ने कहा कि आज हम सभी लोग कोरोना की महामारी से प्रभावित हुए हैं, इससे बचना है। हमारा रहन-सहन खान-पान और परिवेश तथा कार्य करने का तरीका सब दूषित होता जा रहा है। हमें अपना खान-पान और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए जागरूक रहना होगा। इस अवसर पर बच्चों को राशन किट वितरित कराने में चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार, सदस्य राम कैलाश, अखिलेश कुमार, अंजली जायसवाल, वंदना देवी आदि लोगों का योगदान रहा।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here