जिले में तीन लाख 16 हजार 615 लोगों को लग चुका कोरोनारोधी टीका

0
200
Advertisement

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के किये जा रहे कार्यों व प्रयासों के संबंध में विस्तृत रूप गहन समीक्षा की। इसके तहत जिले के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति, गैस पाइप लाइन, वैक्सीनेशन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, निगरानी समिति, बेड के बारे में समीक्षा करते आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हंै। संक्रमण की रोकथाम के लिए सैम्पलिंग कार्य को तेजी से कराने, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की टीम द्वारा स्वास्थ्य मॉनीटरिंग करते हुए मेडिकल किट उपलब्ध कराने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कोविड वैक्सीन लगाए जाने आदि कार्यों को तेजी से कराया जाए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए कोविड के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाये।  
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बीकेएस चैहान ने बताया कि जिले में 23 जून को कुल पाॅजिटिव केस 19789, जिले में कुल उपचारित केस 19522, जिले में प्राप्त पाॅजिटिव मरीज 04, आज उपचारित हुए केस 03, वर्तमान में कुल जिले में एक्टिव केस 48, जिले में कुल एक्टिव केसों के अन्तर्गत होम आइसोलेशन में केस 33, सर्विलांस टीम द्वारा 24 घंटे में सर्वे किये गये व्यक्तियों की संख्या अरबन में 111, सर्विलांस टीम द्वारा 24 घंटे में सर्वे किये गये व्यक्तियों की संख्या रूरल में 263, आरटीपीसीआर द्वारा कुल लिये गये सैम्पल 1658, एंटीजेन द्वारा कुल लिये गये सैम्पल 1870 है। उन्होंने बताया कि जिले में तीन लाख से अधिक व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है। इसमें से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन 262573 तथा 18 वर्ष से अधिक 44 वर्ष तक आयु के लगाये गये टीका की संख्या 54042 है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बीकेएस चैहान, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here