
रामनगर। जनसंघ के संस्थापक को पौधरोपण कर याद किया गया। राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में विहिप प्रखंड मंत्री राहुल कुमार वर्मा के संयोजन में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षों के बगैर मानव जीवन संभव नहीं क्योंकि वृक्षों के द्वारा ही हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होती है। वातावरण को शुद्ध रखने में वृक्षों की अहम भूमिका होती है। यह बात भाजपा युवा नेता अजीत कुमार वर्मा गुड्डू ने पौधरोपण के उपरांत कही। विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष डॉ. आरपी दुबे कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं। पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। बाबा विशंभर दास ने कहा कि देव वृक्षों व औषधीय पौधों को लगाना व बचाना अत्यंत आवश्यक है। पीपल, बरगद, नीम, तुलसी, बेल जैसे कई देव वृक्षों की अध्यात्मिक मान्यता है। जिनका पूजन पूरा हिंदू समाज करता है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष एसपी शुक्ला बजरंग दल जिला सहसंयोजक इंद्रेश दीक्षित, प्रखंड मंत्री राहुल कुमार वर्मा, अरविंद कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।