
दरियाबाद विधानसभा सभा क्षेत्र के सराय बरई के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतों की हेरा फेरी के संबंध में प्रार्थी ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दे कर कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी अनुसार सराय बरई निवासी पंचायत सदस्य रामविजय पुत्र स्वर्गीय अर्जुन कुमार ने उपचुनाव में धांधली को लेकर डीएम को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने हाल ही त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में सदस्य पद चुनाव लड़ा। जिसमें उसके बताए अनुसार चुनाव समाप्त होने के बाद मत पेटिका में कुल वोटो की संख्या 798 थी। लेकिन मतगणना के समय वोटो की संख्या 859 पाई गई। जो कि पड़े वोट के हिसाब से 61 अधिक वोट हुए। जिससे चुनाव दौरान हेरा फेरी साफ साबित होती है। जब इस हेरा फेरी पर उसने एतराज जताया तो किसी ने बात नही सुनी। इतना ही नही धांधली पर पर्दा डालते हुए असंवैधानिक तरीके से उसे मौके से बाहर निकाल दिया गया व अन्य उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया। जिसकी शिकायत करते हुए प्रत्याशी ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।