
जैदपुर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक गौरव रावत का जन्म दिन मंगलवार को सपा पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा। उनकी लंबी आयु की कामना करते हुए बधाई दी।
विधानसभा जैदपुर के विकास खंड मसौली के ब्लाॅक कार्यालय पर मंगलवार को विधायक गौरव रावत के जन्मदिन के अवसर पर केक काट कर खुशी मनाई गई। इस मौके पर सपा के ब्लाक अध्यक्ष पिंकू सैनी ने कहा कि सपा विधायक गौरव रावत लोकप्रिय, युवा एवं ईमानदार विधायक हैं। इसी की बदौलत क्षेत्र का नवजवान वर्ग विधायक के साथ खड़ा है। सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि सपा का कार्यकाल भुलाया नहीं जा सकता है। इनके शासनकाल में विकास को अच्छी गति मिली थी। प्रदेश की तरक्की के लिए कई अच्छे कामों को अंजाम दिया था। जिसको जनता हमेशा याद करती है। इस मौके पर ब्लाॅक महासचिव सरवण यादव, अमित यादव, सतीश शर्मा, जमील भाई, तौकीर खान, अमित रावत, सौरव श्रीवास्तव, रवि रावत, ननकू गौतम बीडीसी, शमशेर, ललित शर्मा, इरशाद, अख्तर आदि लोग मौजूद रहे।