
सिरौली गौसपुर। गांव को जाने वाले चक मार्ग की पटाई कर रहे लोगों को रोकने पहुंची राजस्व की टीम पर ग्रामीण हमलावर हो गए। नाराज होने पर ग्रामीणों ने हलका लेखपाल एवं कानूनगो की पिटाई कर दी। राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
कोतवाली बदोसरांय के बरदरी गांव को जाने वाले एक चक मार्ग की ग्राम प्रधान द्वारा पटाई कराई जा रही थी। करीब एक सप्ताह पूर्व उप जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने इस मार्ग की नपाई की थी। उसी मार्ग की पटाई की जा रही थी। तहसील के राजस्व निरीक्षक दीनानाथ यादव व हलका लेखपाल साकेत रावत मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे मौके पर पहुंचकर चकमार्ग की पटाई कर रहे मजदूरों को रोका और कहा कि पटाई चार मीटर की जगह तीन मीटर की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व निरीक्षक ने लोगों पर रौब जमाने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर गांव की महिलाएं व पुरुष पहुंच गए। दोनों लोगों की पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों का आक्रोश देखकर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक भागकर कोतवाली पहुंचे। इसकी जानकारी होने पर तहसील के एक दर्जन लेखपाल कोतवाली पहुंच गए। राजस्व निरीक्षक ने ग्राम प्रधान शिवा मिश्रा, उनके पूरे परिवार सहित 30-35 लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दिया है। घटना की जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बातचीत की। कोतवाली पुलिस ने गांव के हंसराज, धर्मराज सहित तीन लोगों के घर में घुसकर तलाशी ली। एक तरफा कार्रवाई तथा गांव में घर में घुसकर पुलिसिया उत्पीड़न से नाराज गांव की महिलाओं ने बदोसरांय चैराहा पहुंचकर रोड जाम करने का प्रयास किया। इस पर कोतवाली की महिला पुलिस ने डंडा दिखाकर उन्हें कोतवाली ले गई है।