बाराबंकी के हैदरगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हैदरगढ़ सीएचसी को मिनी ट्रामा सेंटर बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ रावत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लेने के बाद जोर शोर से मिनी ट्रामा सेंटर बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया। हैदरगढ़ को मिनी ट्रामा सेंटर बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ रावत द्वारा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैदरगढ़ का क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ निरीक्षण किया गया और मरीजों को मिलने वाली वर्तमान सुविधाओं के साथ आवश्यक जानकारी अधीक्षक डाॅ. मुकुंद पटेल से ली गई। मौजूद लोगों से अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी मांगे गए। जिस पर पूर्व सभासद आलोक तिवारी द्वारा डिजिटल एक्सरे मशीन और पैथोलॉजी की सुविधा बेहतर करने के सुझाव दिए गए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता द्वारा मार्ग दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से चोटिल होने वाले लोगों के लिए सीटी स्कैन मशीन और एमआरआई की सुविधा दिए जाने की मांग की गयी भाजपा नेता मण्डल उपाध्यक्ष विकास पाण्डे द्वारा अस्पताल के प्रांगण के भौतिक प्रवेश को बेहतर बनाने के लिए सुंदरीकरण कराने की बात कही गई। मौजूद लोगों द्वारा सुबेहा क्षेत्र के मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए सीएचसी पर सुविधा में डॉक्टरों के बैठने और उनकी मूलभूत सुविधाओं के बारे में कहा गया। जिस पर विधायक द्वारा सीएसचसी सुबेहा का निरीक्षण करके आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई। सीएचसी अधीक्षक डाॅ. मुकुंद पटेल को विधायक बैजनाथ द्वारा दिए गए सुझाव के अंतर्गत आवश्यक क्रियान्वयन करने और एस्टीमेट दिए जाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर बैजनाथ मौर्य, शिवा वर्मा, विभोर आदि लोग मौजूद रहे।
– निरीक्षण कर विधायक ने दिए आवश्यक निर्देश
Advertisement
Advertisement
Advertisement