![ph no 5](https://sandaulitimes.com/wp-content/uploads/2021/06/ph-no-5.jpg)
बाराबंकी। देश की आवाम जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मौत और जिन्दगी के बीच जूझ रही थी तब भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतो में वृृद्धि कर रही थी। पिछले 13 महीने में मोदी सरकार ने पेट्रोल पर रुपए 25.72 और डीजल पर रुपए 23.93 की अप्रत्याशित वृृद्धि करके महामारी के कार्यकाल में ढाई लाख कारोड की कमाई करके आवाम को महंगाई का तोहफा दिया है।
उक्त आरोप उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्यजोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने अपने ओबरी आवास पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर इस सार्वजनिक लूट के खिलाफ स्वास्तिक पेट्रोल पम्प के सामने विरोध प्रदर्शन करने के पूर्व कांग्रेसजनो के बीच देश की मोदी सरकार पर लगाया। सांकेतिक विरोध प्रर्दशन की अगुवाई में तनुज पुनिया के साथ-साथ विशेष रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो मोहसिन व नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला भी जोरशोर से साथ रहे। ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर सिपाही नेता प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर लखनऊ रोड स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पम्प पर विरोध करके देश की सरकार से आवाम हित में पेट्रोल डीजल के दाम कम करे जाने का अनुरोध जारेदार विरोध प्रर्दशन को लेकर पूरी तरह तैयार व अडिग है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मो मोहसिन, तनुज पुनिया राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, की अगुवाई में कांग्रेसजनो का विरोध प्रदर्शन गगनभेदी सरकार विरोधी नारों के साथ पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने संबंधी गगन भेदी नारो के साथ पूर्व सांसद डा पीएल पुनिया के ओबरी आवास से निलकर लखनऊ रोड स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पम्प पर पहुंचा। जहां उन्होंने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
मुख्यरूप से सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, ज्ञानेश शुक्ला, केसी श्रीवास्तव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, श्रीमती गौरी यादव, अकील अंसारी, अतीक अहमद सद््दन, मुईनुद््दीन अंसारी, रामचन्दर वर्मा, श्रीमती फरजाना, रामहरख रावत, अरशद अहमद, जिया-उर-रहमान, संजीव मिश्रा, रमेश कश्यप, रोहित यादव, पिंकी पाण्डेय, टीपू सुल्तान, मो जफर, आनन्द गौतम, आशीष वर्मा, शुभम मिश्रा, अभय प्रताप सिंह सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन शमिल रहेे।